• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Orange alert issued in 11 districts of Kerala
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (21:14 IST)

मूसलधार बारिश के मद्देनजर IMD ने केरल के 11 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मूसलधार बारिश के मद्देनजर IMD ने केरल के 11 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट - Orange alert issued in 11 districts of Kerala
कोच्चि। केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से बमुश्किल 2 दिनों की राहत के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को राज्य के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में गुरुवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 
मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में 20 अक्टूबर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं 21 अक्टूबर के लिए कन्नूर और कासारगोड छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 
मौसम विभाग द्वारा 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा वर्षा की संभावना पर रेड अलर्ट, 6 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना पर ऑरेंज अलर्ट और 6 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना पर येलो अलर्ट जारी किया जाता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर आखिरी एक्शन की तैयारी, भारतीय सेना ने लोगों को दी बड़ी हिदायत