• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in Champawat, SDRF rescued 2400 people from flood
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (15:36 IST)

उत्तराखंड के चम्पावत में बारिश का कहर, बाढ़ में फंसे 2400 लोगों को किया गया रेस्क्यू

उत्तराखंड के चम्पावत में बारिश का कहर, बाढ़ में फंसे 2400 लोगों को किया गया रेस्क्यू - heavy rain in Champawat, SDRF rescued 2400 people from flood
चम्पावत। उत्तराखंड के चम्पावत में आफत की बारिश ने एक बार फिर से जहन में 2013 की यादें ताजा कर दी है। चम्पावत जिले के बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते टनकपुर में शारदा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

पूरा क्षेत्र पानी से लबालब भर जाने से आमजीवन भी संकट में पड़ गया है, पानी घरों में घुसने लगा है। पानी का रौद्र रूप देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शारदा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को जलमग्न क्षेत्र से निकालने के लिए राहत बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। S.D.R.F. की टीम के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को उनके घर से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

चम्पावत के SDM हिमांशु कफलटिया ने बताया कि दो दिनों मे जलमग्न क्षेत्र में फंसे 2400 लोगो को अब तक धर्मशालाओं व स्कूलों एव होटलों में शिफ्ट किया गया है। अभी बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी है।
ये भी पढ़ें
कोराना की वजह से आए ‘स्‍ट्रेस और ड‍िप्रेशन’ ‘मीम्‍स’ देखने से होंगे खत्‍म, रिसर्च में खुलासा