मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. RPF constable saves pregnant lady falling from train
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (07:53 IST)

चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला, देवदूत की तरह RPF कांस्‍टेबल ने बचाई जान, वायरल हुआ वीडियो

चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला, देवदूत की तरह RPF कांस्‍टेबल ने बचाई जान, वायरल हुआ वीडियो - RPF constable saves pregnant lady falling from train
मुंबई। महाराष्‍ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला अचानक चलती ट्रेन से गिर जाती है। तभी एक आरपीएफ कांस्टेबल देवदूत की तरह आता है और उसकी जान बचा लेता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
 
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा 18 अक्टूबर को जारी किए गए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महाराष्‍ट्र के कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन से सोमवार को कोई ट्रेन चली है। इस बीच यात्रियों में ट्रेन पर चढ़ने और उतरने की होड़ लग जाती है। इस बीच ट्रेन से एक गर्भवती महिला प्‍लेटफॉर्म पर उतरने का प्रयास करती है, लेकिन उसका पैर फिसल जाता है।
 
तभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ के एक कांस्‍टेबल एसआर खांडेकर की उस पर नजर पड़ जाती है। वह महिला को बचाने के लिए छलांग लगाता है और महिला को खींचकर उसकी जान बचा लेता है।
 
बताया जा रहा है कि चंद्रेश नाम का व्‍यक्ति अपने बच्चे और 8 महीने की गर्भवती पत्‍नी के साथ गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिए कल्‍याण रेलवे स्टेशन पहुंचा था। गलती से वे लोग दूसरी ट्रेन में चढ़ गए। जब ट्रेन चली तो उन्‍हें गलत ट्रेन में चढ़ने के बारे में पता चला। इसके बाद सभी नीचे उतरने लगे और इसी दौरान ही गर्भवती पत्‍नी गिर गई, जिसे आरपीएफ कांस्‍टेबल ने बचा लिया।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में यूनिवर्सिटी के पास धमाका