गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. policeman trampled the girls with a speeding car
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (16:32 IST)

दरोगा ने तेज रफ्तार कार से लड़कियों को रौंदा, एक की मौत

दरोगा ने तेज रफ्तार कार से लड़कियों को रौंदा, एक की मौत - policeman trampled the girls with a speeding car
जालंधर। जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर धनोवाली के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ब्रिजा कार ने 2 युवतियों को कुचल डाला। हादसे में 1 युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान धन्नोवाली की रहने वाली नवजोत कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवजोत कौर कॉस्मो हुंडई में काम करती थी। वह अपनी सहेली के साथ पैदल ही जा रही थी कि तेज रफ्तार कार ने दोनों को चपेट में ले लिया। हादसे में नवजोत की मौके पर ही मौत हो गई।
 
यह हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ जिसमें एक सब इंस्पेक्टर तेज रफ्तार कार चलाकर आ रहा था और धनोवाली फाटक के पास युवतियों को कुचल फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवतियां सड़क पार करने की कोशिश कर रही हैं। तेज रफ्तार कार को आता देख वे दोनों पीछे हट जाती हैं। फिर तेजी से ब्रिजा आकर दोनों को कुचलते हुए निकल जाती है। आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मुद्दे पर आज जालंधर फगवाड़ा हाइवे पर जमकर प्रदर्शन हुआ।
ये भी पढ़ें
प्रियंका ने किया तंज, अब हवाई चप्पल वालों का सड़क पर सफर करना हुआ मुश्किल