गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Shocking, strange, Anand Mahindra Tweet, Umngot, river
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (15:37 IST)

ऐसी नदी नहीं देखी होगी आपने, आनंद महिंद्रा भी रह गए शॉक्‍ड

ऐसी नदी नहीं देखी होगी आपने, आनंद महिंद्रा भी रह गए शॉक्‍ड - Shocking, strange, Anand Mahindra Tweet, Umngot, river
उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। वे हमेशा कुछ दिलचस्‍प शेयर करते हैं। ज्‍यादातर वे प्रेरणादायक फोटो, या वीडि‍यो ही शेयर करते हैं। इस बार उन्‍होंने बेहद आकर्षक और खूबसूरत तस्‍वीर अपने अकांउट से शेयर की है। यह तस्वीर देखने के बाद यूजर्स हैरान हो गए और पूछने लगे कि क्या यह सच है।
शायद आपने भी ऐसी खूबसूरत और आकर्षक तस्‍वीर इसके पहले कभी नहीं देखी होगी।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक नदी में नाव तैर रही होती है, जिसमें नाविक समेत कई लोग उसपर बैठे हुए होते हैं. इस तस्वीर को मनोज कुमार, जो नंदी फाउंडेशन  के सीईओ हैं द्वारा शेयर किया गया है।

तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह Umngot नदी, जो मेघालय राज्य में शिलॉन्ग से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बोट पानी के ऊपर तैर रहा है, फिर भी नदी साफ दिखाई दे रही है। पानी बेहद ही साफ और पारदर्शी है। जाहिर है यह दुनिया की सबसे साफ नदियों में से एक है। मैं मेघालय की अपनी यात्रा के दौरान इसे देखने के लिए उत्सुक हूं'

इस तस्वीर को देखने के बाद आनंद महिंद्र खुद हैरान हैं। उन्होंने इसका वीडियो को शेयर करते हुए लोगों को बड़ा मैसेज दिया।

उन्होंने एक लाइन में लिखा, 'यह एक आश्चर्यजनक दृश्य है। यह इस बात की याद दिलाता है कि हमारी सभी नदियों को कैसा दिखना चाहिए' यानी भारत में अन्य नदियों की जो हालत है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस मैसेज के साथ लोगों को नदियों को साफ रखने के लिए आनंद महिंद्रा ने अपील की है। इस ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक किया, जबकि सैकडो लोगों ने रीट्वीट भी किया। 

ये भी पढ़ें
J&K : प्रवासी नागरिकों को नए आतंकी संगठन ने दी धमकी- खाली करो कश्मीर, घर लौटने के लिए मची भगदड़, स्थानीय लोग हैं दु:खी