आसमान से बरसने लगीं मछलियां, पकड़ने के लिए दौड़ पड़े गांववाले
भदोही। बारिश के साथ ओले गिरते आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन जब आसमान से पानी की बूंदों के साथ मछलियां बरसने लगे तो आप क्या कहेंगे।
आसमान से बारिश के साथ मछलियां गिरी हैं, तो शायद यकीन करना मुश्किल हो, लेकिन यह सच है। उत्तरप्रदेश के भदोही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है।
बारिश के साथ आसमान से मछलियां गिरी हैं, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी है। मामला चौरी इलाके के कंधिया फाटक के पास का है।
यहां सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरी हैं। बारिश के दौरान पानी के साथ मछलियों को गिरता देख लोग अचंभित रह गए। इस दौरान एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों छोटी-छोटी मछलियों की बरसात हुई।
ग्रामीणों ने मछलियां एकत्रित भी कीं। जहरीली होने की आशंका के चलते बाद में इन मछलियों को तालाब और आसपास के गड्ढों में फेंक दिया गया। (प्रतीकात्मक फोटो)