• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Notbandi, bank line in dispute, Uttar Pradesh Police
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (19:22 IST)

बैंक में 'लाइन' पर विवाद, पुलिस ने चलाईं गोलियां

Notbandi
बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला ने बैंक के बाहर लगी लाइन तोड़ने की कोशिश की जिसके बाद वहां झगड़ा हो गया और पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।
 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जगदीश शर्मा ने बताया कि शांति नाम की महिला ने यहां पंजाब नेशनल बैंक की आहर शाखा के बाहर लगी लाइन को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे लोग गुस्सा हो गए और विरोध करने लगे।
 
महिला ने फोन कर 5 युवकों को बुला लिया जिन्होंने बैंक पहुंचते ही शांति के व्यवहार का विरोध कर रहे लोगों को पीटना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को झगड़ा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अदालत ने चुनाव आयोग से मांगा चुनाव कार्यक्रम