गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Allahabad High Court, Election Commission
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (19:32 IST)

अदालत ने चुनाव आयोग से मांगा चुनाव कार्यक्रम

Allahabad High Court
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त से उत्तरप्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव के संभावित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
अदालत ने यह निर्देश सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभा पांडेय की एक जनहित याचिका पर दिया है जिसमें मांग की गई है कि विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने चाहिए जिससे कि मतदाताओं को सुविधा रहे और मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो सके।
 
न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही की पीठ ने उक्त आदेश के साथ मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय कर दी है। याची के अधिवक्ता अशोक पांडेय के मुताबिक उत्तरप्रदेश की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 27 मई तक है इसलिए इससे बहुत पहले चुनाव कराया जाना उचित नहीं होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अगस्ता वैस्टलैंड मामला : पूर्व वायुसेना प्रमुख की न्यायिक हिरासत बढ़ी