Chhattisgarh: मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने कर दी आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार रात बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर गांव की है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या करने वाले नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में बुधवार को 2 पूर्व सरपंच की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta