मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sukhbir Singh Badal hugs 2 cops for saving his life
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (11:01 IST)

सुखबीर बादल ने जान बचाने वाले पुलिस अधिकारियों को लगाया गले, अकाली नेता ने किया बड़ा खुलासा

sukhbir singh badal
sukhbir singh badal news : शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने अपनी जान बचाने वाले 2 पुलिस अधिकारियों को को गले लगा लिया। इस बीच अकाली दल के नेता विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने वीडियो जारी कर दावा किया कि हमले से एक दिन पहले 3 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसपी हरपाल सिंह ने हमला करने वाले नरेन सिंह चौड़ा से हाथ मिलाया था।  
 
बादल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सहायक उपनिरीक्षक जसबीर सिंह और हीरा सिंह की तस्वीरें पोस्ट कीं जो उनकी सुरक्षा में शामिल हैं। बादल ने पोस्ट में लिखा कि किसी की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालना कोई आसान बात नहीं है। एएसआई जसबीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह दोनों ही प्रकाश सिंह जी बादल के समय से हमारे परिवार का हिस्सा रहे हैं।
 
बादल ने कहा कि मेरा परिवार और मैं कल उनके द्वारा दिखाए गए साहस का ऋण नहीं चुका सकते। भगवान उन्हें लंबी आयु, अच्छा स्वास्थ्य और सभी खुशियां दें।
 
इधर विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि हमले से एक दिन पहले 3 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसपी हरपाल सिंह ने हमला करने वाले नरेन सिंह चौड़ा से हाथ मिलाया था। उन्होंने कहा कि चौड़ा 1990 से आतंकी गतिविधियों में लिप्त है। वो 2 दिन से सुखबीर पर हमला करने के लिए श्री दरबार साहिब में रेकी कर रहा था।

गौरतलब है कि 4 दिसंबर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के गेट पर सेवा कर रहे एक पूर्व आतंकवादी नरेन सिंह चौड़ा ने बादल पर गोली चलाई थी, लेकिन सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमलावर को काबू में कर लिया था।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पहाड़ों पर बर्फबारी के बावजूद जम्‍मू कश्‍मीर में 72 प्रतिशत बारिश की कमी