शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. police lathicharge on bpsc aspirants in patna
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (14:40 IST)

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

police lathicharge
Bihar BPSC exam : बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर शुक्रवार को पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी कार्यालय के पास पहुंचे थे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को कार्यालय पर जाने से रोक दिया। जब अभ्यर्थियों ने पुलिस का विरोध किया तो पुलिस ने उन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया।
 
पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। अभ्यर्थियों की मांग थी कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए। वे वन शिफ्ट- वन पेपर की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज की इस घटना में कई अभ्यर्थी चोटिल हुए हैं।

इस बीच बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आयोग को बदनाम करना चाहते हैं। प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल होगा। सभी सेट अलग-अलग रंग के होंगे। वही परीक्षा में किसी एक ही सेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार लोक सेवा आयोग 2035 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रही है। प्रारंभिक परीक्षा बिहार के कुल 36 जिलों में 925 परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में लगभग 4 लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।