• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Replica of the southern gate of Sanchi Stupa made from junk
Last Updated :इंदौर (मध्यप्रदेश) , शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (14:56 IST)

इंदौर में कबाड़ से बनाई गई सांची स्तूप के दक्षिणी द्वार की प्रतिकृति

इंदौर में कबाड़ से बनाई गई सांची स्तूप के दक्षिणी द्वार की प्रतिकृति - Replica of the southern gate of Sanchi Stupa made from junk
Replica of Sanchi Stupa : संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर (B.R. Ambedkar) की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को इंदौर में उनकी प्रतिमा के पास सांची स्तूप (Sanchi Stupa) के दक्षिणी द्वार की प्रतिकृति (Replica) स्थापित की गई। खास बात यह है कि इस प्रतिकृति को लोहे के लगभग 1 टन कबाड़ को तराशकर तैयार किया गया है।ALSO READ: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
 
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के गीता भवन चौराहे के आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर इस प्रतिकृति का लोकार्पण किया। भार्गव ने बताया कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े सांची स्तूप के दक्षिणी द्वार की यह प्रतिकृति 15 फुट ऊंची, 10 फुट चौड़ी और 1.60 फुट मोटी है।ALSO READ: निशिकांत दुबे के आरोपों पर लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
 
प्रतिकृति '3 आर' फॉर्मूले से प्रेरित : महापौर ने कहा कि यह प्रतिकृति अपशिष्ट प्रबंधन के उस '3 आर' (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) फॉर्मूले से प्रेरित है जिसके बूते केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार 7 सालों से अव्वल बना हुआ है। भार्गव ने बताया कि इस प्रतिकृति को बनाने में लोहे की चादर, लोहे के पाइप, पुरानी मोटरसाइकल की चेन व अन्य कलपुर्जे, नट-बोल्ट, पुरानी व्हीलचेयर और लोहे के अन्य सामान के करीब 1 टन कबाड़ का इस्तेमाल किया गया है।
 
आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को इंदौर के पास महू के काली पलटन इलाके में हुआ था। 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में उनका निधन हुआ था। आंबेडकर की पुण्यतिथि को 'महापरिनिर्वाण दिवस' के रूप में मनाया जाता है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कभी नहीं होंगे साइबर फ्रॉड के शिकार, बस करना होगा ये काम