गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Statement of parents of deceased victim regarding RG Kar incident
Last Updated :कोलकाता , गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (23:11 IST)

RG Kar Case : मृत पीड़िता के माता-पिता बोले- घटना को भाजपा ने भुलाया, हम सड़क पर उतरेंगे...

RG Kar Case : मृत पीड़िता के माता-पिता बोले- घटना को भाजपा ने भुलाया, हम सड़क पर उतरेंगे... - Statement of parents of deceased victim regarding RG Kar incident
RG Kar female doctor case : शहर स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में करीब 4 महीने पहले जिस चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी उसके माता-पिता ने बृहस्पतिवार को अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करने में राज्य में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की भूमिका पर अप्रसन्नता जताई। चिकित्सक के अभिभावकों ने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेंगे। हम अपनी बेटी को नहीं भुला सकते। हम सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। आम लोग हमारे साथ हैं। जूनियर डॉक्टर हमारे साथ हैं। हम अपराध के पीछे रहे लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हैं।
 
मृतक महिला चिकित्सक के अभिभावकों ने कहा, ऐसा लगता है कि हमारी बेटी के साथ हुई दरिंदगी और हत्या को पश्चिम बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी ने भुला दिया है, लेकिन हम अपनी बेटी को नहीं भुला सकते। हम सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। आम लोग हमारे साथ हैं। जूनियर डॉक्टर हमारे साथ हैं।
मृतक चिकित्सक के पिता ने कहा, हम कल ‘जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट’ द्वारा स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) तक आहूत रैली में भाग लेंगे। वहीं चिकित्सक की मां ने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल में धमकी संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोपी कुछ कनिष्ठ चिकित्सकों को बहाल किए जाने से घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सजा दिलाने की मंशा पर संदेह पैदा होता है।
 
उन्होंने कहा, लेकिन हम घर के अंदर नहीं बैठेंगे। भले ही किसी को यह लग रहा हो कि अभया (मृतक आरजी कर चिकित्सक को दिया गया प्रतीकात्मक नाम) के लिए आंदोलन खत्म हो जाएगा, हम ऐसा नहीं होने देंगे। हमारे मित्र ऐसा नहीं होने देंगे। मृतक चिकित्सक के माता-पिता 26 नवंबर को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित भाजपा विधायकों से मिलने गए थे।
अधिकारी ने कहा था, हमें राजनीतिक हितों को अलग रखना चाहिए और घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाना चाहिए। हम अपराध के पीछे रहे लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हैं। चिकित्सक के माता-पिता ने ‘ट्रुथ एंड जस्टिस : वॉयस फॉर आरजी कर विक्टिम’ नाम से एक फेसबुक अकाउंट भी खोला है।
 
उन्होंने ‘हैशटैग जस्टिसफॉरअवरडॉटर हैशटैग जस्टिसफॉरआरजीकर’ के साथ एक पोस्ट में कहा, हम मजबूती से खड़े हैं, लेकिन हम यह अकेले नहीं कर सकते। आपकी आवाज़, आपका समर्थन और आपका प्यार बहुत कुछ बदल सकता है। आइए, अन्याय पर प्रकाश डालने और जो सही है उसकी मांग करने के लिए एकजुट हों। साथ मिलकर हम उम्मीद और जवाबदेही ला सकते हैं, कृपया हमारे साथ खड़े हों। शेयर करें, बोलें और समर्थन करें।
फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मृतक चिकित्सक के माता-पिता ने कहा कि नौ अगस्त के अपराध के बाद चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उस रात हमारी बेटी के साथ क्या हुआ था। उन्होंने कहा, पहले, कोलकाता पुलिस जांच कर रही थी लेकिन चूंकि हमें उसकी जांच पर भरोसा नहीं था, इसलिए हमने जांच केंद्रीय एजेंसियों को सौंपने के लिए अदालत का रुख किया।
 
उन्होंने कहा, अब सीबीआई जांच कर रही है लेकिन इन महीनों में कुछ भी ज्यादा पता नहीं चला। इसलिए हम सभी से हमारे साथ खड़े होने का आग्रह करते हैं। 9 अगस्त को ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर का आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में शव मिला था, जिसके बाद इस मामले में न्याय की मांग को लेकर कनिष्ठ चिकित्सकों ने पूरे पश्चिम बंगाल में काम बंद कर दिया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
असम में 4 घुसपैठिए पकड़े गए, वापस बांग्लादेश भेजा गया : हिमंत विश्व शर्मा