गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. TMC MP Jawahar Sarkar resigns, Rajya Sabha membership
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 8 सितम्बर 2024 (14:18 IST)

TMC में आई दरार, सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, इस बात से हैं नाराज...

TMC में आई दरार, सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, इस बात से हैं नाराज... - TMC MP Jawahar Sarkar resigns, Rajya Sabha membership
TMC MP Jawahar Sarkar resigns : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद जवाहर सरकार ने रविवार को पार्टी की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। सरकार ने कहा, आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के बाद उम्मीद कर रहा था ममता बनर्जी जूनियर डॉक्टरों के साथ प्रत्यक्ष रूप से बात करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
 
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी जवाहर सरकार ने दावा किया कि पार्टी नेताओं के एक वर्ग का भ्रष्टाचार में शामिल होना और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना उनके इस फैसले के प्रमुख कारणों में से एक है।
सरकार ने पत्र में कहा, आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना (प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और हत्या) के बाद एक महीने तक मैंने धैर्यपूर्वक पीड़ा सही और उम्मीद कर रहा था कि आप (ममता बनर्जी) अपनी पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ प्रत्यक्ष रूप से बात करेंगी। ऐसा नहीं हुआ और सरकार अब जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है, वह बहुत अपर्याप्त और काफी देर से उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर भ्रष्ट चिकित्सकों के समूह पर कार्रवाई की जाती और अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई के दोषियों को निंदनीय घटना के तुरंत बाद दंडित किया जाता, तो राज्य में बहुत पहले ही सामान्य स्थिति बहाल हो गई होती। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बना दबाव, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट