गुरुवार, 29 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kolkata Nabanna March bangal band
Last Updated :कोलकाता , मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (22:13 IST)

Kolkata Doctor Rape Case : बंगाल बंद को लेकर BJP और ममता बनर्जी आमने-सामने, TMC बोली नहीं होने देंगे कामयाब

Kolkata Doctor Rape Case : बंगाल बंद को लेकर BJP और ममता बनर्जी आमने-सामने, TMC  बोली नहीं होने देंगे कामयाब - Kolkata Nabanna March bangal band
Kolkata Nabanna March bangal band  : कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र संगठनों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। अब भाजपा ने इस कार्रवाई के खिलाफ बंगाल बंद कीर घोषणा की है। ममता सरकार ने बंद की कोई अनुमति नहीं दी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने आम लोगों से भाजपा के बंद में भाग नहीं लेने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने मंगलवार को कहा है कि सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी। हम लोगों से अपील करते हैं कि इसमें भाग नहीं लें। सामान्य जनजीवन अप्रभावित रहे, इसके लिए सरकार सभी कदम उठाएगी।
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ आज छात्र संगठनों ने राज्य सचिवालय तक मार्च किया था। हालांकि, इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियों, आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। अब इस कार्रवाई के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का ऐलान किया है। हालांकि, ममता बनर्जी सरकार ने इस बंद की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है।   
विफल रहेगा बंद : टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि बीजेपी कल भारत बंद का आह्वान किया है जो पूरी तरह से विफल रहेगा। आज के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि वे छात्र नहीं थे और न्याय की उनकी बुनियादी मांग हमारी भी मांग है। एजेंसियां