• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Woman dies after her saree gets stuck in generator
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (09:40 IST)

Dhar: जनरेटर में साड़ी फंसने से महिला की मौत

Dhar: जनरेटर में साड़ी फंसने से महिला की मौत - Woman dies after her saree gets stuck in generator
बगड़ी (धार)। (Dhar) जिले के ग्राम रानीपुरा (Ranipura) में बीती रात एक विवाह समारोह में एक हादसा हो गया। यहां के एक परिवार में 3 अलग-अलग स्थानों से बारात आई थी तथा स्वागत सत्कार का दौर जारी था। इसी बीच शामिल 23 वर्षीय एक महिला की साड़ी जनरेटर में फंस गई तथा देखते ही देखते महिला भी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।ALSO READ: कर्नाटक में IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत
 
इस हादसे के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। महिला का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद ग्राम आली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कटोड़िया की बारात में ग्राम आली की तनु (23) गौरव चौधरी भी शामिल थी। रात करीब 10 बजे के आसपास रस्में चल रही थीं तभी तनु की साड़ी जनरेटर में फंस गई और वह बुरी तरह घायल हो गई। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। तनु की डेढ़ साल की बेटी श्रुति है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: मौद्रिक नीति का ऐलान, लगातार 11वीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार