महंगा पड़ा चॉकलेट खाना, नागपुर में 17 छात्रों की तबीयत बिगड़ी
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को छात्रों को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई चॉकलेट खाना खासा महंगा पड़ गया। 17 छात्र बीमार हो गए।
नागपुर में सीताबुल्डी स्थित मदन गोपाल उच्च विद्यालय के 17 छात्र लंच ब्रेक के दौरान स्कूल परिसर के बाहर खेल रहे थे और चॉकलेट खा रहे थे, जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने दिया था। उस व्यक्ति ने अपना जन्मदिन होने की बात कह कर छात्रों के बीच चॉकलेट बांटी थी।
चॉकलेट खाने के एक घंटे के भीतर, लगभग 17 छात्रों ने सीने में दर्द की शिकायत की और मिचली महसूस की। उन्हें तुरंत पास के लता मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इस सिलसिले में आगे की जांच चल रही है।