मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 boys die, 11 hospitalized due to food poisoning in Tamil Nadu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (18:48 IST)

तमिलनाडु में विषाक्त भोजन से 3 लड़कों की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु में विषाक्त भोजन से 3 लड़कों की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती - 3 boys die, 11 hospitalized due to food poisoning in Tamil Nadu
कोयंबटूर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के एक निराश्रित गृह में कथित रूप से विषाक्त भोजन करने से गुरुवार को 3 लड़कों की मौत हो गई और 11 अन्य को इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विषाक्त भोजन की शुरुआती रिपोर्ट के बाद नमूने इकट्ठे कर लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि लड़कों ने बुधवार रात को चावल के साथ 'रस्सम' और लड्डू खाए थे। इसके बाद उनमें से कई को उल्टियां और पेचिश होने लगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह उन्होंने नाश्ता किया तो उनकी हालत बिगड़ गई और उनमें से कुछ बेहोश हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक, सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें तिरुपुर और अविनाशी के सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। अस्पताल में तीन लड़कों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 8 से 13 वर्ष के बीच थी, जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा और 3 अन्य आईसीयू में भर्ती हैं।

तिरुपुर के जिला कलेक्टर एस विनीत ने कहा कि विषाक्त भोजन की शुरुआती रिपोर्ट के बाद नमूने इकट्ठे कर लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा, अगर जांच में ‘श्री विवेकानंद हॉम फॉर डेस्टिट्यूट’ संस्थान दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और निराश्रित गृह के संचालकों से पूछताछ कर रही है।Edited by Chetan Gour (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
video : दिल्ली एयरपोर्ट से 28 करोड़ की ब्रेसलेट और कीमती घड़ियों के साथ यात्री गिरफ्तार