मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MCD elections : voting in delhi
Written By
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2022 (08:48 IST)

MCD चुनाव: दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्रों पर वोटिंग, 1,349 उम्मीदवार मैदान में

MCD चुनाव: दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्रों पर वोटिंग, 1,349 उम्मीदवार मैदान में - MCD elections : voting in delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में निकाय चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता 13,638 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।
 
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं। एमसीडी के चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।
 
भाजपा और आप दोनों ने अपनी-अपनी जीत का विश्वास जताया है, जबकि कांग्रेस खोई हुई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है।
 
नए परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव है, और यह मतदान गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के कुछ दिन बाद तथा दूसरे चरण से एक दिन पहले हो रहा है। अधिकारियों ने पूरी दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।
 
एमसीडी चुनाव के लिए लगभग 40,000 पुलिसकर्मियों, लगभग 20,000 होमगार्ड और सीएपीएफ एवं एसएपी की 108 कंपनियों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
MCD चुनाव : दिग्गजों ने किया मतदान, वोट नहीं डाल पाए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष (Live Updates)