गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sir, you are not wearing Muffler? Kejriwal could not stop laughing at the womans question
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (16:43 IST)

सर, आपने Muffler नहीं पहना? महिला के सवाल पर हंसी नहीं रोक पाए केजरीवाल

सर, आपने Muffler नहीं पहना? महिला के सवाल पर हंसी नहीं रोक पाए केजरीवाल - Sir, you are not wearing Muffler? Kejriwal could not stop laughing at the womans question
नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उस समय अपनी हंसी नहीं रोक पाए, जब प्रचार के दौरान एक महिला ने उनसे पूछ लिया- 'सर, सर, आपने Muffler नहीं पहना? इस पर केजरीवाल को कहना पड़ा कि अभी तक उतनी ठंड नहीं आई है। 
 
यह ट्‍वीट खुद आम आदमी पार्टी ने अपने ट्‍विटर हैंडल पर डाला है। उल्लेखनीय है कि एमसीडी चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी से है, जिसकी दिल्ली में सरकार है। हालांकि सचिन गर्ग ने इस पर टिप्पणी करते हुए ट्‍वीट किया- केजरीवाल ने अपनी मफलर और खांसी दोनों ठीक करवा ली है और अब उसकी जगह पूरी दिल्ली मफलर पहनकर खांस रही है। 
 
आप जीतेगी 230 सीटें : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में 230 सीटें जीतेगी। वहीं बीजेपी के खाते में 20 से भी कम सीटें आएंगी। 
जनता चलाएगी एमसीडी : इस बीच, आम आदमी पार्टी ने एक अन्य ट्वीट कर कहा- सीएम अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली के लोगों को गारंटी। गवर्नमेंट बनने के बाद 'जनता चलाएगी एमसीडी' स्कीम लांच करेंगे। RWAs (रहवासी संघों) को 'Mini पार्षद' का दर्जा देंगे। जनता के काम करवाने के लिए दिल्ली सरकार फंड देगी। इस ट्‍वीट में आगे कहा गया कि इसका मक़सद दिल्ली की सत्ता जनता के हाथों में देना है। Delhi का हर व्यक्ति मुख्यमंत्री होगा।
 
आप ने दिल्ली के एक व्यापारी के हवाले से ट्‍वीट किया है- मुझे AAP-BJP-Congress से मतलब नहीं, हक़ीक़त बता रहा हूं। BJP ने License Fees 500 से बढ़ाकर 16000 रुपए कर दी... लूट मचा रखी है। AAP ने बिजली-पानी हर चीज़ में फ़ायदा करवाया।