शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM kejriwal on yoga classes
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (14:47 IST)

MCD चुनाव से पहले बोले केजरीवाल, बंद नहीं होने देंगे योग कक्षाएं

MCD चुनाव से पहले बोले केजरीवाल, बंद नहीं होने देंगे योग कक्षाएं - CM kejriwal on yoga classes
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि योजना के लिए धन की उपलब्धता हो या न हो उसके बावजूद शहर में मुफ्त योग कक्षाएं जारी रहेंगी। यह टिप्पणी शहर सरकार की ‘दिल्ली की योगशाला’ योजना से जुड़े मुद्दों की पृष्ठभूमि में आई है।
 
केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों को सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि योग (कक्षाएं) बंद करना पाप है, बाकी राजनीति चल सकती है। उन्होंने कहा कि निधि आए या न आए हमने तय किया है कि कक्षाएं नहीं रुकने देंगे।

उन्होंने कहा कि जब LG साहब ने दिल्ली की योगा क्लासेज़ पर रोक लगाई तो बहुत दुख हुआ। लेकिन हमने ठान लिया था कि योगा तो बंद नहीं होने देंगे। सभी योगा ट्रेनर्स को आज दिल्ली के लोगों ने ही सम्मान राशि दी। दिल्ली के किसी काम को मैं रूकने नहीं दूंगा।
सरकार के सूत्रों ने पहले दावा किया था कि उपराज्यपाल सक्सेना ने 31 अक्टूबर के बाद योजना के विस्तार को मंजूरी नहीं दी है। हालांकि, उपराज्यपाल (एलजी) सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, कार्यालय को 31 अक्टूबर से आगे कार्यक्रम के विस्तार की अनुमति मांगने संबंधी कोई फाइल नहीं मिली है। इसलिए, यह कहना गलत था कि एलजी ने इसके विस्तार को मंजूरी नहीं दी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जी-20 की अध्यक्षता को लेकर जयराम रमेश ने किया कटाक्ष, कहा- सरकार कर रही है नाटक