• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India wins the toss and elected to field first against Australia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (21:23 IST)

रोहित शर्मा ने जीता टॉस, 8 ओवर के मैच में किया फील्डिंग का फैसला (Video)

रोहित शर्मा ने जीता टॉस, 8 ओवर के मैच में किया फील्डिंग का फैसला (Video) - India wins the toss and elected to field first against Australia
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टी-20 में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया।गीले आउटफील्ड के कारण विलंब के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच शुक्रवार को रात्रि 09:30 बजे से खेला जायेगा और एक पारी में केवल आठ ओवर फेंके जायेंगे।
मैच से पहले टॉस 09:15 बजे हुआ। पावरप्ले दो ओवर का होगा और एक गेंदबाज भी अधिकतम दो ही ओवर फेंकेगा। एक गेंदबाज सिर्फ 2 ओवर ही कर सकता है। इसके साथ ही स्लो ओवर रेट के कारण कोई भी पेनल्टी नहीं लगेगी। साथ ही मैच में कोई ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होगा। वहीं पारी के दौरान ब्रेक भी सिर्फ 10 मिनट का होगा।

ये भी पढ़ें
मैथ्यू वेड ने फिर दिखाया जलवा, ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में भारत के खिलाफ बनाए 90 रन