गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. MP Navneet Rana and Ravi Rana's petition dismissed
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (21:08 IST)

राणा दंपति को खाना होगा जेल का खाना, कोर्ट ने खारिज की याचिका

राणा दंपति को खाना होगा जेल का खाना, कोर्ट ने खारिज की याचिका - MP Navneet Rana and Ravi Rana's petition dismissed
मुंबई। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने जेल में घर का बना भोजन मंगाने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।

दंपति को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के बाद गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

हालांकि राणा दंपति ने अपनी योजना रद्द कर दी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन पर राजद्रोह तथा विभिन्न समूहों के बीच द्वेष को बढ़ावा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।

वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं। नवनीत राणा भायखला जेल में बंद हैं जबकि उनके पति पड़ोसी नवी मुंबई में तलोजा जेल में हैं। दंपति की जमानत याचिका पर शनिवार को सत्र अदालत में सुनवाई होगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
वरुण गांधी ने सेना में भर्ती का उठाया मुद्दा, कहा- युवाओं का टूट रहा है मनोबल...