वरुण गांधी ने सेना में भर्ती का उठाया मुद्दा, कहा- युवाओं का टूट रहा है मनोबल...
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को कहा कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया 3 साल से रुकी होने की वजह से युवाओं की निर्धारित आयु सीमा समाप्त हो रही है और उनका मनोबल टूट रहा है।
उन्होंने हरियाणा के भिवानी स्थित मुंढाल के एक ऐसे ही युवा द्वारा आत्महत्या किए जाने के संबंध में, अखबार में छपी एक खबर की कतरन ट्विटर पर साझा की और सरकार से सवाल पूछा कि आखिर वह ऐसे युवाओं की कब सुनेगी?
इस खबर में दावा किया गया है कि उक्त युवक का सपना सेना में नौकरी करने का था लेकिन भर्ती प्रक्रिया में देरी की वजह से उसकी उम्र सीमा समाप्त हो गई जिससे अवसादग्रस्त होकर उसने आत्महत्या कर ली।
वरुण गांधी ने ट्वीट किया, विगत तीन वर्षों से रुकी आर्मी रैली के कारण आयु सीमा से बाहर हो रहे युवाओं को अवसाद तोड़ रहा है। इन मेहनतकश युवाओं की गुहार, आखिर कब सुनेगी सरकार?
ज्ञात हो कि भाजपा सांसद वरुण गांधी किसानों, बेरोजगारों और अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर समय-समय पर केंद्र सरकार की आलोचना करते रहे हैं।(भाषा)