शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Varun Gandhi on JNU's new VC
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (15:24 IST)

जेएनयू की नई वीसी पर बोले वरुण गांधी, युवाओं के भविष्य को पहुंचेगा नुकसान

जेएनयू की नई वीसी पर बोले वरुण गांधी, युवाओं के भविष्य को पहुंचेगा नुकसान - Varun Gandhi on JNU's new VC
नई दिल्ली। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने जेएनयू की कुलपति (वीसी) के रूप में शांतिश्री धूलिपुडी पंडित की नियुक्ति की मंगलवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं।
 
वरुण ने पदभार संभालने के बाद पंडित द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को ट्विटर पर साझा किया और कहा कि यह निरक्षरता का प्रदर्शन है। भाजपा सांसद ने कहा कि जेएनयू की नई वीसी की यह प्रेस विज्ञप्ति 'निरक्षरता' का प्रदर्शन है जिसमें व्याकरण संबंधी अशुद्धियों की भरमार है। इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं।
 
केंद्र सरकार ने 59 वर्षीय पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की नई कुलपति नियुक्त किया है जिससे वे इस विश्वविद्यालय में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला बन गई हैं। पंडित जेएनयू की छात्रा रह चुकी हैं। उन्होंने यहां से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल के साथ-साथ पीएचडी की है।
ये भी पढ़ें
योगी- केजरीवाल के बीच सियासी घमासान, ट्वीट में चला, ‘सुनो केजरीवाल’ और ‘सुनो योगी’