• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Hijab will be banned in Madhya Pradesh schools
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (14:55 IST)

मध्यप्रदेश के स्कूलों में हिजाब होगा बैन, बोले स्कूल शिक्षा मंत्री, परंपरा का घर में ही करें पालन

नए शिक्षा सत्र में स्कूलों में लागू होगा ड्रेस कोड, उल्लंघन करने वाले स्कूलों की मान्यता होगी खत्म

मध्यप्रदेश के स्कूलों में हिजाब होगा बैन, बोले स्कूल शिक्षा मंत्री, परंपरा का घर में ही करें पालन - Hijab will be banned in Madhya Pradesh schools
भोपाल। कर्नाटक में हिजाब को लेकर मचे बवाल के बाद अब मध्यप्रदेश में भी हिजाब को लेकर सियासी बखेड़ा खड़ा होता दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एलान कर दिया है कि स्कूलों में समानता और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रेस कोड लागू करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से प्रदेश के स्कूलों में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा और सभी को ड्रेस कोड का पालन करना होगा।
 
स्कूल शिक्षा मंत्री ने साफ कहा कि जिस परंपरा में लोग निवास करते हैं उसका वह अपने घरों तक में ही पालन करें और स्कूल में ड्रेस कोड आए। स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने के लिए जिस स्कूल का यूनिफॉर्म तय किया गया है वहीं यूनिफार्म पहन कर आये तो ही अच्छा होगा। उन्होंने साफ किया कि हिजाब ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं है। 
 
वहीं कर्नाटक में हिजाब से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से देश में शिक्षा को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है। स्कूलों में जो ड्रेस कोड लागू किया गया उसका पालन करना चाहिए, इस पर विवाद खड़ा करके एक प्रकार से जानबूझकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। 
 
गौरतलब है कि कर्नाटक में कर्नाटक के कुंडापुरा कॉलेज की 28 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास अटेंड करने से रोका गया था। जिसके खिलाफ छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा था कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य है, इसलिए उन्हें इसकी अनुमति दी जाए। जिसको लेकर आज कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई भी चल रही है।