बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Restrictions on number of guests at weddings lifted in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (19:32 IST)

मध्यप्रदेश में शादियों में मेहमानों की संख्या पर से प्रतिबंध हटा, मांगलिक कार्यों पर भी अब रोक नहीं

शादियों में अब तक 250 लोगों के शामिल होने की थी अनुमति

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश से सटे राज्य दिल्ली और राजस्थान में कोरोना पाबंदियों से हटने के बाद अब मध्यप्रदेश में भी पाबंदियों को हटाने का फैसला कर लिया गया है। प्रदेश सरकार ने शादी समारोह में संख्या को लेकर लगाए प्रतिबंध को हटा दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब बंसत पंचमी से विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

इससे पहले आज मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार कम होते मामलों और केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश में वर्तमान में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के साथ-साथ ताजा हालातों पर चर्चा की गई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग सहित हेल्थ विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे है। पिछले एक सप्ताह से लगातार नए प्रकरणों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल में 1288 केस, इंदौर में 892 केस, जबलपुर में 446 केस और ग्वालियर में 129 केस रिर्पोट हुए है। प्रदेश में तीसरी लहर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 274 केस मिले थे। इसके बाद नए केस में कमी आने लगी।  
 
ये भी पढ़ें
संसद में जमकर सरकार पर बरसीं तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा, कहा- चुनाव में चौधरी भूलेंगे नहीं