गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sanjay raut on navneet rana underworld connection
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (10:06 IST)

संजय राउत का बड़ा खुलासा, क्या है नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन?

संजय राउत का बड़ा खुलासा, क्या है नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन? - sanjay raut on navneet rana underworld connection
मुंबई। महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के घर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में गिरफ्तार सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। शिवसेना नेता संजय राउत ने नवनीत राणा के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, 'अंडरवर्ल्ड कनेक्शन : लकड़ावाला को ED ने 200 करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग केस में अरेस्ट किया था, लॉकअप में ही उसकी डेथ हो गई। यूसुफ की गैरकानूनी कमाई का हिस्सा अब भी नवनीत राणा के अकाउंट में है। तो ED कब पिलाएगी राणा को चाय? क्यों बचाया जा रहा है इस D-गैंग को? बीजेपी चूप क्यूं हैं?'
 
मंगलवार को भी संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि नवनीत राणा ने युसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए का लोन लिया था, जिनकी जेल में मौत हो गई थी।उसी लकड़ावाला को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था व उसके डी गैंग से संबंध भी थे। मेरा सवाल-क्या ED ने इसकी जांच की ? राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है!
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि रात अभी बाकी है.. बात अभी बाकी हैं.... जय महाराष्ट्र!!! इसके साथ ही उन्होंने एक स्क्रिन शॉट भी शेयर किया जिसमें यूसूफ लकड़वाला का नाम दिखाई दे रहा है। 
ये भी पढ़ें
देश में गहराया बिजली संकट, ऊर्जा मंत्री की मंत्रालय और पॉवर प्लांट अधिकारियों के साथ होगी बैठक