गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai police released video of Navneet Rana and her husband
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (15:31 IST)

थाने में बैठकर चाय पी रही थीं नवनीत राणा, लगाया पानी भी नहीं देने का आरोप, वीडियो वायरल

Navneet Rana
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा का एक वीडियो जारी किया है जिसमें ये दोनों खार पुलिस स्टेशन में बैठकर चाय पीते नजर आ रहे हैं। राणा दंपति ने पुलिस पर पानी भी नहीं देने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया था।
 
मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने इस वीडियो नवनीत और उनके पति द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जारी किया। इसमें राणा दंपति आराम से बैठकर चाय पीते नजर आ रहे हैं। उनके पास पानी की बोतल भी नजर आ रही है।

पांडे ने वीडियो शेयर कर सवाल किया कि क्या हमें कुछ ओर कहना चाहिए?
 
राणा दं‍पति का आरोप था कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूरी रात पानी नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी कहा था कि अनुसूचित जाति का बताकर उन्हें रात भर वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया गया। हालांकि पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान करने के बाद दंपति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

नवनीत राणा पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सांसद हैं और उनके पति रवि राणा अमरावती के बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक।
ये भी पढ़ें
DCGI की 3 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी, 5 से 12 साल के बच्चों को लगेगी ‘कॉर्बेवैक्स’