गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lieutenant rank officer dies in road accident in Punjab
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (22:34 IST)

पंजाब : सड़क दुर्घटना में लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी की मौत, कैप्टन घायल

Lieutenant rank officer dies in accident
Lieutenant rank officer dies in road accident : पंजाब के जालंधर जिले में शुक्रवार की देर रात एक कार के पलटकर खेत में गिरने से सेना के लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक कैप्टन घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे नारंगपुर गांव के पास हुई, जब दोनों अधिकारी अपनी कार में जालंधर कैंट कार्यालय जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण नारंगपुर के पास कार अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले लेफ्टिनेंट की पहचान हरियाणा के हिसार के निवासी अक्षित के रूप में हुई है, जबकि राजस्थान के नागौर के निवासी कैप्टन युवराज को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
धुंध से परेशान पाकिस्तान ने पहली बार कराई कृत्रिम बारिश