गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan made artificial rain
Written By
Last Modified: लाहौर , शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (22:51 IST)

धुंध से परेशान पाकिस्तान ने पहली बार कराई कृत्रिम बारिश

धुंध से परेशान पाकिस्तान ने पहली बार कराई कृत्रिम बारिश - Pakistan made artificial rain
Pakistan made artificial rain : दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक लाहौर में शनिवार को पहली कृत्रिम बारिश कराई गई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मदद से धुंध से निपटने के लिए किए गए पाकिस्तान की पंजाब सरकार के एक प्रयोग के बाद यह बारिश कराई गई है। पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि लाहौर के 10 इलाकों में किया गया यह प्रयोग सफल रहा।
 
उन्होंने कहा, आज लाहौर के लगभग 10 प्रतिशत क्षेत्रों में ’क्लाउड सीडिंग’ प्रयोगों के कारण बारिश हुई। उन्होंने कहा कि ‘क्लाउड सीडिंग’ के लिए कम से कम 48 ‘फ्लेयर’ तैनात किए गए थे। उन्होंने कहा, 15 किलोमीटर के दायरे में 10 इलाकों में हल्की बारिश देखी गई। प्रयोग के नतीजों का और आकलन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, कृत्रिम बारिश के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ। धुंध से निपटने के लिए सरकार कोई भी उपाय करने को तैयार है। उन्होंने प्रांतीय राजधानी में धुंध को खत्म करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने में मदद के लिए यूएई सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

पिछले महीने, स्थानीय मीडिया ने बताया था कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत के लाहौर में चीन की मदद से कृत्रिम बारिश को लेकर प्रयोग करने की योजना बना रहा है और इस परियोजना पर 35 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
UP में भाभी से किया दुष्कर्म, आरोपी देवर गिरफ्तार