• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jeep full of devotees fell into a ditch in Pithoragarh district, 9 people died
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (13:36 IST)

पिथौरागढ़ जिले में श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी, 9 लोगों के मौत

Accident in Pithoragarh
Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से 9 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। श्रद्धालुओं से भरी यह बस मुनस्यारी के होकरा इलाके में गहरी खाई में गिर गई। 
 
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरा यह वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस बीच, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि जीप में सवार श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर दर्शन करने आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ और अनियंत्रित होकर जीप गहरी खाई में गिर गई। 
 
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। हादसे में मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कपकोट से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। 
 
इस बीच, स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, लेकिन खाई गहरी होने के कारण उसमे कुछ भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala