शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. jammu and kashmir : two women died due to cloudburst in kishtwar
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2020 (22:01 IST)

किश्तवाड़ में बादल फटने से 2 महिलाओं की मौत

Jammu and Kashmir
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक गांव में शनिवार को बादल फटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। 
हाजरा बेगम (32) और गुलशन बानो (18) जलाने के लिए लकड़ी एकत्रित कर रही थीं। इसी दौरान शाम में बदवारी के चतरू क्षेत्र में बादल फट गया।
 
दोनों महिलाओं की इस घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में उनके शव उनके परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए।
ये भी पढ़ें
इंदौर की शहरी सीमा में जारी रहेगा Lockdown