शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Car fell in a ditch in Kishtwar
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (12:51 IST)

किश्तवाड़ में खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

Kishtwar
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई जिसके कारण एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि यह हादसा किश्तवाड़ जिले में द्रबशाला क्षेत्र के पानी नाला के पास उस समय हुआ, जब परिवार के सदस्य कार में एक मृत बच्चे का शव लेकर आ रहे थे। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
 
मृतकों की पहचान संजय कुमार (32), पवन कुमार (32), रेखादेवी (26), रीतादेवी (30) और केवल कृष्ण (37) के रूप में की गई है। ये सभी द्रबशाला के बहादत गांव के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।