मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. jalgaon road accident maharashtra
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (10:56 IST)

महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण सड़क हादसे में 16 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण सड़क हादसे में 16  मजदूरों की मौत - jalgaon road accident maharashtra
जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रक के पलटने से 16 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक जिले के अभोदा, केर्हाला और रावेर के निवासी थे।

किंगों गांव में आधी रात के बाद एक मंदिर के पास पपीते से लदे ट्रक के पलटने से इन मजदूरों की मौत हो गई। ये लोग ट्रक में ही सवार थे। उन्होंने बताया कि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यहां पपीते ले जा रहे ट्रक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। पपीते से भरे ट्रक में कई मजदूर भी सवार थे। खबरों के अनुसार सड़क पर गड्ढों के कारण यह हादसा हुआ।

प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 'दिल दहला देने' वाले एक ट्रक हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।