शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan sriganganagar road accident
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (13:56 IST)

राजस्थान के श्रीगंगानगर में सड़क दुर्घटना, 6 की मौत, 7 घायल

राजस्थान के श्रीगंगानगर में सड़क दुर्घटना, 6 की मौत, 7 घायल - Rajasthan sriganganagar road accident
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रेलर और क्रूजर की टक्कर से महिलाओं और बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए।
 
पुलिस से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र के चालक सहित 13 लोग क्रूजर वाहन में जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध धार्मिल स्थल रामदेवरा जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर राजियासर थाना से आधा किलोमीटर दूर श्रीबिजयनगर फंटा के पास सुबह पौने 10 बजे क्रूजर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ट्रेलर से टकरा गया। इससे भविष्य, आरजू, सोनिया, सुमन, मंजू और चालक अनिल की मौत हो गई, जबकि रामदयाल, सुभाष, अनीता पीयूष, शुभम, रेखा और मोहन घायल हो गए। 
 
पुलिस ने बताया कि घायलों को राजियासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंगानगर भेज दिया गया जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
दुनिया में मौजूद हैं 2 क्विंटिलियन कोरोना कण, लेकिन कोक की एक कैन में आ सकते हैं!