शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Former West Indies fast bowler Ezra Moseley dies in road accident
Written By
Last Modified: रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (11:11 IST)

साइकिल पर जा रहे पूर्व तेज गेंदबाज मोजली को कार ने मारी टक्कर, मौत

साइकिल पर जा रहे पूर्व तेज गेंदबाज मोजली को कार ने मारी टक्कर, मौत - Former West Indies fast bowler Ezra Moseley dies in road accident
किंगस्टन। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इजरा मोजली का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह 63 वर्ष के थे।

‘नेशनन्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार मोजली अपनी साइकिल पर जा रहे थे जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार एक किशोर चला रहा था।

मोजली ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1990 से 1991 तक नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था।

मोजली ने बाद में इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन की तरफ से भी खेले। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2016 में जब टी20 विश्व कप जीता था तो वह उसके सहायक कोच थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
indvseng : चेन्नई टेस्ट का तीसरा दिन, बैकफुट पर टीम इंडिया, तीसरे दिन 6 विकेट पर बनाए 257 रन