सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IAS arrested in rape case
Written By
Last Modified: जयपुर , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (12:16 IST)

IAS ने झांसा देकर किया कई बार रेप, चार साल बाद गिरफ्तार

IAS ने झांसा देकर किया कई बार रेप, चार साल बाद गिरफ्तार - IAS arrested in rape case
जयपुर। चार साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बीबी मोहंती ने सोमवार देर रात सोडाला पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
तीन साल पहले जनवरी 2014 में एक 23 वर्षीय युवती ने जयपुर के महेश नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। युवती के अनुसार मोहंती ने जनवरी 2013 में पहली बार जयपुर में ही एक फ्लैट में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अन्य शहरों के करीब आधा दर्जन होटलों में ले जाकर भी दुष्कर्म किया। पीड़िता ने करीब एक साल बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था।
 
पुलिस आरोपी मोहंती ने ठिकानों पर छापे मारे लेकिन वे भूमिगत हो गए। इसके बाद से पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही थी। मोहंती के हाथ नहीं लगने पर राजस्थान पुलिस ने उन पर पांच हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वे पुलिस की पकड़ में नहीं आए।
 
जानकारी के अनुसार जनवरी 2014 में एक 23 वर्षीय युवती ने जयपुर के महेश नगर थाने में सीनियर आईएएस मोहंती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। 
 
युवती का आरोप था कि मोहंती सिविल सेवा परीक्षा में उसे पास कराने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। मोहंती के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद फरवरी में राजस्थान सरकार ने मोहंती को निलंबित कर दिया था।
 
इसके बाद जांच कर रही पुलिस की टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उसके बाद से ही मोहंती फरार थे। फरवरी 2014 में ही कोर्ट ने मोहंती के खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी कर दिया था, लेकिन करीब चार वर्ष तक मोहंती किसी के हाथ नहीं लगे। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कई टीमें लगातार उनकी तलाश में थीं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मंगल 2020 मिशन: नासा का पहला पैराशूट परीक्षण सफल