• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mars 2020 mission performs first supersonic parachute test: NASA
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (12:45 IST)

मंगल 2020 मिशन: नासा का पहला पैराशूट परीक्षण सफल

मंगल 2020 मिशन: नासा का पहला पैराशूट परीक्षण सफल - Mars 2020 mission performs first supersonic parachute test: NASA
वाशिंगटन। अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आवाज की गति से तेज चलने वाले (सुपरसॉनिक) एक अवतरण पैराशूट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जिसका इस्तेमाल वह वर्ष 2020 के अपने मंगल ग्रह मिशन के दौरान करेगा।
 
यह मिशन 5.4 किलोमीटर प्रति सेकेंड की गति से मंगल के वातावरण में प्रवेश करने वाले अंतरिक्षयान की गति को धीमा कर सकने वाले एक खास तरह के पैराशूट पर निर्भर होगा।
 
मिशन के लिए की जा रही तैयारियों को पहली बार एक वीडियो के जरिए दिखाया गया है जिसमें पैराशूट को आवाज की गति से भी तेज गति से खुलते हुए देखा जा सकता है। मंगल 2020 मिशन के तहत वहां मौजूद प्रमाणों की जांच कर मंगल ग्रह पर प्राचीन जीवन के संकेतों की खोज करने का प्रयास किया जाएगा।
 
मिशन की पैराशूट परीक्षण श्रृंखला - एडवांसड सुपरसॉनिक पैराशूट इंफ्लेशन रिसर्च एक्सपेरिमंट (एस्पायर) पिछले महीने अमेरिका की नासा गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर से एक रॉकेट प्रक्षेपण और ऊपरी वायुमंडल विमान प्रक्षेपण के साथ शुरू हुई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमित शाह का बड़ा दांव, इस तरह करेंगे हार्दिक पटेल को अकेला