1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Kupwara
Written By
Last Modified: श्रीनगर , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (10:02 IST)

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

Kupwara encounter
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को तीन आतंकवादी मारे गए तथा दो अन्य इलाकों में गहन तलाशी अभियान जारी है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने जिले के कुमार मोहल्ला, मागम, अनानवन तथा हजबुर्ज इलाकों में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। इन इलाकों के सभी निकास मार्गों को सील कर दिया गया है।
 
सूत्रों ने कहा कि कुमार मोहल्ल, मागम, हंदवाड़ा में जब सुरक्षा बल एक खास इलाके की ओर बढ रहे थे तभी आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पाकिस्तानी होने की आशंका है। अंतिम समाचार मिलने तक तलाशी अभियान जारी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बिहार भाजपा अध्यक्ष बोले- मोदी के खिलाफ अंगुली उठाई तो हाथ काट देंगे