शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Fingers raised at Narendra Modi will be chopped off, says Bihar BJP Chief
Written By
Last Updated :पटना , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (10:32 IST)

बिहार भाजपा अध्यक्ष बोले- मोदी के खिलाफ अंगुली उठाई तो हाथ काट देंगे

बिहार भाजपा अध्यक्ष बोले- मोदी के खिलाफ अंगुली उठाई तो हाथ काट देंगे - Fingers raised at Narendra Modi will be chopped off, says Bihar BJP Chief
पटना। बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है। यदि उन पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे। 
 
उन्होंने कहा कि मोदी की मां ने खाना परोसने का काम किया। आज उस परिस्थिति से उठकर वो देश के पीएम बने हैं। एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है, उसका स्वाभिमान होना चाहिए। हर व्यक्ति को इसकी इज्जत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी ओर उठने वाली अंगुली और हाथ को हम सब मिलकर तोड़ देंगे और जरुरत पड़ी तो काट भी डालेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि सांसद नित्यानंद राय को दिसंबर 2016 में बिहार भाजपा की कमान सौंपी गई थी। वह उजियारपुर से लोकसभा सांसद हैं।

देखते ही देखते नित्यानंद राय के बयान पर बवाल मच गया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत कई दिग्गज विपक्षी नेताओं ने बिहार भाजपा अध्यक्ष के इस बयान की कड़ी निंदा की है। 

हालांकि बयान पर बवाल मचने के बाद नित्यानंद ने बयान पर खेद जताते हुए इसे वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मुहावरे का प्रयोग किया था।