• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Passengers ransack station, train services disrupted
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (07:17 IST)

स्टेशन पर तोड़फोड़, टीटीई के कमरे में लगाई आग, ट्रेन सेवा बाधित

स्टेशन पर तोड़फोड़, टीटीई के कमरे में लगाई आग, ट्रेन सेवा बाधित - Passengers ransack station, train services disrupted
कोलकाता। रेलवे लाइन के बगल में अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में कुछ स्थानीय लोगों ने बरूईपुर स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित की। इससे पूर्वी रेलवे के सियालदह दक्षिण खंड पर ट्रेन सेवाएं चार घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही।
 
दक्षिण 24 परगना के अतिरिक्त एसपी सैकत घोष ने बताया कि अवरोध के कारण दक्षिण खंड में विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें रूकी रहीं। आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन मैनेजर के कमरे में तोड़फोड़ की, पंचिंग मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया और टीटीई के कमरे में आग लगा दी।
बाद में स्थिति पर काबू पाया गया।
 
हादसे की वजह से 35 स्थानीय ट्रेनें रद्द कर दी गई और आठ ट्रेनें चार घंटे से ज्यादा समय तक विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आरक्षण का वादा कर पाटीदारों को ठग रही है कांग्रेस : जेटली