मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 14 feet long Kobra at home
Written By
Last Updated :केंद्रापाड़ा , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (11:13 IST)

खौफनाक, घर में घुसा 14 फुट लंबा किंग कोबरा

खौफनाक, घर में घुसा 14 फुट लंबा किंग कोबरा - 14 feet long Kobra at home
केंद्रापाड़ा। ओडिशा में केंद्रापाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध भीतरकणिका नेशनल पार्क के समीप बांकुला गांव में एक घर में घुसे 14 फुट लंबे जहरीले कोबरा सांप को कणिका वन वृत के कर्मचारियों ने बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा।
 
वन अधिकारी अक्षय कुमार नायक ने बताया कि बांकुला गांव में निराकर बेहरा के घर में कोबरा सांप घुस आया था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन कर्मियों को दी। मौके पर वन कर्मचारियों ने कोबरा को वहां से निकाला और भीतरकणिका के जंगल में छोड़ दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्या हनुमानजी की मूर्ति को किया जा सकता है एयरलिफ्ट...