गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. torrential rain
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जुलाई 2021 (11:59 IST)

उत्तराखंड में जारी तेज वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़क धंसने से यातायात अवरुद्ध

उत्तराखंड में जारी मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़क धंसने से यातायात अवरुद्ध | torrential rain
मुख्य बिंदु
  • उत्तराखंड में जारी मूसलधार बारिश
  • सड़क धंसने से यातायात अवरुद्ध
  • जनजीवन अस्त-व्यस्त
देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में कल देर रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर पेड़ गिरने, पुल ढहने और सड़क धंसने से यातायात भी अवरुद्ध हो गया है।
सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि अल्मोड़ा जिले के नागाड में लगातार हो रही बारिश से एक स्कूटी चालक के गदेरे में बह जाने की सूचना है।


देहरादून शहर के डोभालवाला से बकरालवाला मोहल्ले को के मध्य नाले पर बनी पुलिया ढह जाने से अफरातफरी है। इंडियन मिलिट्री अकादमी (आईएमए) के पास पेड़ गिर जाने से हिमाचल और पंजाब राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है।

 
बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी रुक-रुककर हो रही बारिश से सड़कों पर मलबा आ गया है जिससे वहां भी यातायात बाधित है। इसके अतिरिक्त राज्यभर में 50 से ज्यादा मार्गों पर मलबे, सड़क धंसने और पेड़ टूट जाने से आवागमन बंद है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 2 दिन तक उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
करगिल में भी बादल फटने से भारी तबाही, पन बिजली परियोजना क्षतिग्रस्त