हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली। आईएमडी ने अगले 6 से 7 दिनों में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में निचली और मध्यम पहाड़ियों पर आज भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर 'यलो' चेतावनी जारी की गई है, वहीं 18 से 20 जुलाई के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी ने कहा कि अगले छह से सात दिनों में उत्तरी क्षेत्र समेत देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, सरकाघाट में 86 मिलियन बारिश हुई, इसके बाद नादौन में 52 मिलियन बारिश हुई।
यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है, जब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है, जबकि कई लोग लापता हैं।