मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain warning in Himachal Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (23:13 IST)

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट - Heavy rain warning in Himachal Pradesh
नई दिल्ली। आईएमडी ने अगले 6 से 7 दिनों में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में निचली और मध्यम पहाड़ियों पर आज भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर 'यलो' चेतावनी जारी की गई है, वहीं 18 से 20 जुलाई के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है।

आईएमडी ने कहा कि अगले छह से सात दिनों में उत्तरी क्षेत्र समेत देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, सरकाघाट में 86 मिलियन बारिश हुई, इसके बाद नादौन में 52 मिलियन बारिश हुई।

यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है, जब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है, जबकि कई लोग लापता हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में Corona के 59 नए मामले आए, 4 और लोगों की मौत