25 लाख की बत्तीसी, हंसेंगे तो बिखरेगी हीरों की चमक
सूरत। अब तक आपने मोतियों जैसे दांतों की चमक सुनी होगी, लेकिन सूरत के बिजनेसमैन ने हीरों की बत्तीसी तैयार की है। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है। यह बत्तीसी पहनकर जब आप हंसेंगे तो हीरों की चमक बिखरेगी। ये फ्रेम ऐसे हैं कि आप मुस्कुराएंगे तो लोग देखते ही रह जाएंगे।
सूरत के बिजनेसमैन श्रेयांश शाह ने हीरे से एक और अविश्वसनीय चीज बनाई है। हीरों से डेंटल फ्रेम भी बनाए जा रहे हैं।
सिल्वर, गोल्ड, नेचुरल डायमंड, लैबग्रोन डायमंड, मोजोनाइट डायमंड का इस्तेमाल कर डेंटल फ्रेम बनाए जा रहे हैं।
फ्रेम में 16 दांत सोने और चांदी के बने होते हैं। 1500 से 2000 हीरे लगे हैं।- 10, 14 और 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है। इन फ्रेम्स को पहनकर खाना भी खाया जा सकता है। इन फ्रेम्स के लिए विदेशों से भी खरीद के ऑर्डर आ रहे हैं।