गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. Kerala : 8 year old girl dies after mobile phone explodes in hand
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (19:32 IST)

Kerala : बच्ची के चेहरे पर फटा मोबाइल, कहीं आप तो नहीं करते यह गलती

Kerala : बच्ची के चेहरे पर फटा मोबाइल, कहीं आप तो नहीं करते यह गलती - Kerala : 8 year old girl dies after mobile phone explodes in hand
  • बच्चों को मोबाइल देने में रखें सावधानी
  • अधिक समय तक न करने दें इस्तेमाल
  • चार्ज करते हुए मोबाइल न दें 
 
अगर आपके बच्चे भी मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करते हों और आपका उनका ध्यान नहीं रखते तो यह खबर आपके लिए है। केरल में मोबाइल फोन के फटने से एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह मोबाइल चला रही थी। आदित्यश्री नामक बच्ची मोबाइल को अपने चेहरे के पास ही रखकर चला रही थी, इसी समय उसमे ब्लास्ट हो गया।
 
पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है, जिसने कुछ नमूने जुटाए हैं। मोबाइल फोन फटने की घटना चौंका देने वाली है और डराती भी है।
 
यह हो सकता है ब्लास्ट का कारण : मीडिया खबरों के मुताबिक बच्ची काफी समय से वीडियो देख रही थी। इसलिए ऐसा हो सकता है कि बैटरी ओवरहीट हो गई हो और उसके कारण मोबाइल में ब्लास्ट हो गया हो। ब्लास्ट के कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई। अगर आप भी बच्चों को अधिक समय तक मोबाइल उपयोग करने देते हों तो सावधानी रखें।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Jammu and Kashmir : ‘गुजराती ठग’ किरण पटेल को विजिटिंग कार्ड देकर हाई प्रोफाइल बनाने वाला भी पकड़ा गया