• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gujarat communal violence erupts again in himmatnagar four people detaine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (19:20 IST)

गुजरात : हिम्मतनगर में फिर से भड़की सांप्रदायिक हिंसा, लोगों ने किया पथराव, 4 लोग गिरफ्तार

गुजरात : हिम्मतनगर में फिर से भड़की सांप्रदायिक हिंसा, लोगों ने किया पथराव, 4 लोग गिरफ्तार - gujarat communal violence erupts again in himmatnagar four people detaine
अहमदाबाद। 10 अप्रैल को रामनवमी पर गुजरात के 3 जिलों- हिम्मतनगर, खंभात और द्वारका में 2 समुदाय के बीच दंगे हुए थे। दंगे के बाद तीनों जिलों में 144 धारा लगा दी गई थी। अब वहां फिर हिंसा भड़कने की खबर है। गुजरात में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में 2 अलग-अलग समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने कम से कम 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को वंजारावास इलाके में हुई। सोशल मीडिया पर साझा किए गए कुछ वीडियो में कुछ लोगों को दूसरे इलाके में पेट्रोल बम फेंकते देखा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार वघेला के अनुसार यह मामूली हिंसा की घटना थी और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

 
वघेला ने कहा कि हिंसा की सूचना मिलने पर हम घटनास्थल के लिए रवाना हुए और हालात को काबू किया। हमने घटनास्थल से 4 लोगों को हिरासत में लिया है। यह मामूली हिंसा की घटना थी और हालात को जल्द ही काबू कर लिया गया। इससे पहले भी गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान 2 समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हुई थी।
ये भी पढ़ें
Retail Inflation: आम आदमी का हुआ बुरा हाल, खुदरा महंगाई दर में जोरदार उछाल, 17 माह का उच्चस्तर