मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. girl slaps kachodi seller on the issue of onion, video viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 नवंबर 2021 (08:36 IST)

कचोरी के साथ नहीं दिया प्याज, नाराज लड़की ने मचाया बवाल, वीडियो वायरल

कचोरी के साथ नहीं दिया प्याज, नाराज लड़की ने मचाया बवाल, वीडियो वायरल - girl slaps kachodi seller on the issue of onion, video viral
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की कचोरी वाले पर भड़कती दिखाई दे रही है। देखते ही देखते वह साइकल पर लात मारकर कचोरी वाले का सारा सामान गिरा देती है।
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की दुकानदार से कचोरी के साथ प्याज मांगती है। इस पर दुकानदार कहता है कि प्याज खत्म हो गए। यह सुनकर वह कचोरी वाले पर भड़क जाती है और बहस करने लगती है।
 
पार्क में मौजूद अन्य लोग जब इस मामले में बीच-बचाव करते हैं तो वह उनके साथ भी बदतमीजी करने लगती है। लोग लड़की को कचोरी वाले को पैसे देने का कहते हैं तो लड़की अपना आपा खो बैठती है और दुकानदार की साइकिल पर लात मार देती है और साइकिल पर रखा दुकानदार का सारा सामान जमीन पर गिरकर खराब हो जाता है।
जब दुकानदार अपने नुकसान की भरपाई की बात करता है तो उसे दो थप्पड़ भी मार देती है। सोशल मीडिया पर इस लड़की को ट्रोल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, सुकमा में CRPF कैंप में जवान ने साथियों पर चलाई गोलियां, 4 की मौत