शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. People upset due to water cut in Delhi
Written By
Last Modified: रविवार, 7 नवंबर 2021 (21:13 IST)

दिल्ली में पानी की कटौती से लोग परेशान, जल बोर्ड ने दी यह सलाह...

दिल्ली में पानी की कटौती से लोग परेशान, जल बोर्ड ने दी यह सलाह... - People upset due to water cut in Delhi
नई दिल्ली। यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से रविवार को दिल्ली में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली के 5 बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर सके। जल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इन इलाकों में जल बोर्ड टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई करने की कोशिश करेगा। साथ ही सलाह भी दी है कि पानी का उचित मात्रा में इस्तेमाल करें।

खबरों के अनुसार, आज यानी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई। यमुना में अमोनिया प्रदूषण बढ़ने से सोनिया विहार, भागीरथी, वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला से पंपिंग प्रभावित हुई है। जल बोर्ड ने पानी की कमी को पूरा करने के लिए पूरी दिल्ली में पानी को युक्तिसंगत बनाने के लिए कदम उठाए हैं।

यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिस वजह से आज राजधानी के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। पानी की आपूर्ति ठप पड़ने से लोग परेशान हैं और इसे खरीदकर पीने के लिए मजबूर हैं। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इन इलाकों में जल बोर्ड टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई करने की कोशिश करेगा। साथ ही सलाह भी दी है कि पानी का उचित मात्रा में इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें
भारत में 33 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषित, इनमें से आधे अत्यंत कुपोषित